Sunday, May 13, 2012

न जाने क्‍या होगा इस शहर में?


लुटेरे बनकर इतिहास  

संजय चतुर्वेदी


पुल, अस्‍पताल, सड़कें और इमारतें
किसी न किसी हत्‍यारे के नाम पर मिली हैं इस शहर को
हर चीज पर लगे हैं पत्‍थर उनके नाम के
उनके आमाल का साया है बच्‍चों पर
उनकी तरह रक्‍खे गए हैं नाम नयी नस्‍ल के
वक्‍त का हर बड़ा लुटेरा
अमर है इस शहर में
कभी जब खोदा जाएगा ये शहर
लुटेरे बनकर इतिहास
खा जाएंगे भविष्‍य को
कीड़ों की तरह
कयामत के रोज
जब मुर्दे उठकर खड़े हो जाएंगे
न जाने क्‍या होगा इस शहर में?

No comments: