नोबेल पुरूस्कार प्राप्त पोलिश कवि चेस्वाव
मिवोश की एक छोटी सी कविता पढ़िए –
मोहब्बत
मोहब्बत का मतलब होता है ख़ुद को देखना सीखना
जैसे आप देखते हैं बहुत दूर की चीज़ों को
क्योंकि आप बहुत सारी चीज़ों में से सिर्फ़ एक होते
हैं.
और जो भी देख पाता है इस तरह, बगैर जाने मरहमपट्टी
करने लगता है
अपने दिल के घावों की, तमाम बीमारियों के बीच से
एक चिड़िया और एक पेड़ उस से कहते हैं – दोस्त.
तब वह चाहता है अपना और चीज़ों का इस्तेमाल करना
ताकि वे बनी रहें अपनी परिपक्वता की आभा में.
कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता वह जानता है या नहीं वह
किस काम आया,
हमेशा समझदार नहीं होता सबसे बेहतर काम आने वाला.

1 comment:
हमेशा समझदार नहीं होता सबसे बेहतर काम आने वाला !!
-----------------------------
wisdom !
Post a Comment