अपने पिता
के साथ काम करने में मिशेल को ख़ासा गर्व महसूस होता था और वे अपनी विधा के सभी
उपकरणों से परिचित हो रहे थे. बासीलियो को प्राकृतिक दृश्यों का अनुकरण करने में
महारत नहीं थी, सो उन्होंने अपने बेटों को शुरू से ही खुले आसमान के नीचे पेंट
करने को उत्साहित किया ताकि वे प्रकृति को समझ सकें. कुछ ही समय बाद बासीलियो ने
मिशेल और तोमासो को भोर के वक़्त पैदल पेस्कारा नदी के किनारे प्रकृतिदृश्यों को
कैनवस में कैद करने भेजना शुरू किया. अपने साथ वे केवल कुछ पेस्टल्स, डबलरोटी और
पनीर ले जाया करते थे ताकि दिन भर पेन्ट कर सकें.
(जारी)
No comments:
Post a Comment