"कभी किसी दिन, कहीं भी बेशक आप अपने को पा लेंगे, और वही,
बस वही आपकी ज़िन्दगी का सबसे मीठा और सबसे कड़वा समय होगा." - पाब्लो
नेरुदा
मशहूर मैक्सिकी कलाकार दिएगो रिवेरा
ने नेरुदा की महत्वपूर्ण पुस्तक ‘कान्तो हेनेराल’ के कवर लिए एक बेहतरीन पेंटिंग
तैयार की थी. दक्षिण अमेरिकी जनजीवन की बारीकी से पड़ताल करती यह पेंटिंग नेरुदा के
इस संग्रह के मूड से पूरी तरह मेल खाती थी.
चिली के एक ग्रामीण घर के बाहर चॉक
से लिखी नेरुदा की कविता का यह फोटोग्राफ किसी भी तरह के परिचय की मांग नहीं करता.
No comments:
Post a Comment