Tuesday, March 3, 2015

मुस्तफ़ा केहानी के चित्र - 1

ईरान में जन्मे और कनाडा में रहने वाले मुस्तफ़ा केहानी १९५४ में जन्मे थे. सेकेंडरी स्कूल में पढ़ते समय उनके एक अध्यापक ने उन्हें कला को करियर के तौर पर चुनने की राय दी थी, जिसने उनके जीवन की दिशा ही बदल दी.
उन्होंने पहले जीवविज्ञान और शल्यशास्त्र में डिप्लोमा हासिल किया लेकिन उसके बाद तेहरान और डसेलडोर्फ़ में कला सीखी. अध्ययन के उपरान्त वे सात सालों तक जर्मनी और फ्रांस में भ्रमण करते रहे और अपनी शैली विकसित करने में लगे रहे. अंततः वे कनाडा में जा बसे जहां उन्होंने नागरिकता भी ले ली है.  

मुस्तफ़ा केहानी के चित्रों में सड़कों, प्रकृतिदृश्यों और स्टिल लाइफ की जीवन्तता दिखाई देती है. चमकीले रंग और ऊर्जावान कम्पोजीशन उनकी पेंटिंग्स की खासियत हैं.















मुस्तफ़ा केहानी

No comments: