Monday, March 9, 2015

अजय रोहिल्ला के फ़ोटोग्राफ़

अजय रोहिल्ला

अजय रोहिल्ला मेरे फेसबुक फ्रेंड हैं. पिछले कुछ महीनों से. उनकी प्रोफ़ाइल बतलाती है कि वे एक अभिनेता हैं. थियेटर और फिल्म से जुड़े हैं और हमारे म्यूचुअल फ्रेंड्स में नीलाभ, सुदर्शन जुयाल, नीरज साह, श्रीप्रकाश, ज्ञानप्रकाश, सुनीता रजवार और सुमन वैद्य जैसे पुराने मित्र शामिल हैं. उनकी वॉल पर कुछ दिन पहले लगी उनकी खींची एक फ़ोटो ने मुझे अपनी सादगी और अपने मज़बूत कथ्य से काफी प्रभावित किया. फिर उनकी प्रोफ़ाइल में जाकर उनके अन्य फ़ोटो देखे. मुझे लगा उनके चित्रों को यहाँ साझा किया जाना चाहिए. उनसे अनुरोध किया तो वे मान गए.


उन्हें धन्यवाद कहता हुआ मैं उनके कुछ फ़ोटोग्राफ़ आपको दिखला रहा हूँ-













2 comments:

Unknown said...

मैं आपके बलोग को बहुत पसंद करता है इसमें बहुत सारी जानकारियां है। मेरा भी कार्य कुछ इसी तरह का है और मैं Social work करता हूं। आप मेरी साईट को पढ़ने के लिए यहां पर Click करें-
Herbal remedies

Unknown said...

मैं आपके बलोग को बहुत पसंद करता है इसमें बहुत सारी जानकारियां है। मेरा भी कार्य कुछ इसी तरह का है और मैं Social work करता हूं। आप मेरी साईट को पढ़ने के लिए यहां पर Click करें-
Herbal remedies