वियतनाम में जन्मे और अमेरिका में बस चुके पेंटर त्रूओंग बू गियाम २४ दिसम्बर
१९४८ को जन्मे थे. उनके नाम का अर्थ होता है – सुन्दर और बेशकीमती चीज़ों को
बचानेवाला. प्राइमरी स्कूल के समय से ही उनके अध्यापक उन्हें ब्लैकबोर्ड पर चित्र
बनाने को कहते थे ताकि और बच्चे उनकी नक़ल बना सकें. फूलों, चिड़ियों और तितलियों और अन्य जीव-जंतुओं को लेकर उनका प्रेम गहरा है और वह उनकी अद्वितीय शैली और कथ्य में
परिलक्षित होता है.
No comments:
Post a Comment