Sunday, March 6, 2011

लड़की, बारिश और मेंढक

लातीन अमेरिकी मिथकों की सीरीज़ में अगला हिस्सा.


बारिश

उत्तर की विशाल झीलों वाले इलाके में एक लड़की को अचानक एहसास हुआ की वह जीवित है. संसार के चमत्कार उसके सामने खुलने लगे और वह उन्हें तलाशने निकल पड़ी.

मेनोमिनी राज्य में शिकारियों और लकड़हारों के छोड़े निशानों का पीछा करते हुए उसने अपने को लट्ठों से बने एक विशाल कमरे में पाया. कमरे में दस भाई और तूफ़ान लाने वाले कुछ विशाल पक्षी रहा करते थे. उन्होंने लड़की को रहने की जगह और भोजन प्रस्तुत किया.

एक दुर्भाग्यपूर्ण सुबह जब लड़की चश्मे से पानी लेकर आ रही थी, एक खौफनाक सांप ने उसे अपने चंगुल में फंसा लिया और अपने साथ चट्टानों के नीचे मौजूद एक गुफा में ले गया. वहां बहुत सारे और सांप भी थे. जैसे ही वे उसे अपना शिकार बनाने को थे, लड़की ने गाना शुरू कर दिया.

बहुत दूर उन विशाल पक्षियों ने उसके गीत को सुन लिया. उन्होंने चट्टानी पहाड़ पर धावा बोल दिया और साँपों को मार कर लड़की को आजाद करा लिया.

पक्षियों ने लड़की को एक पेड़ की शाखा पर छोड़ दिया.

"तुम यहीं रहना." उन्होंने लड़की से कहा "जब भी तुम गाओगी हम आ जाया करेंगे."

पेड़ की शाखा से जब भी एक नन्हा हरा मेंढक टर्राता है, तूफ़ान लाने वाले विशाल पक्षी उसे सुन लेते हैं और संसार पर बारिश गिरने लगती है.


(कल इस श्रंखला का आखिरी हिस्सा)

5 comments:

पारुल "पुखराज" said...

सभी हिस्से अच्छे लगे ...इन्द्रधनुष भी

अजेय said...

इन्द्र धनुष तो कमाल का है. पुरखों को प्रणाम !

अजेय said...

इन्द्र धनुष तो कमाल का है. पुरखों को प्रणाम !

अजेय said...

इन्द्र धनुष तो कमाल का है. पुरखों को प्रणाम !

प्रवीण पाण्डेय said...

नये नये विचार।