Friday, July 8, 2011

सिल्विया प्लाथ की एक फ़ोटो और टेड ह्यूज की एक पाण्डुलिपि


२७ अक्टूबर १९३२ को जन्मीं अमेरिकी कवयित्री, उपन्यासकार और लघुकथा लेखिका सिल्विया प्लाथ ने अंग्रेज़ी के बहुत बड़े कवि टेड ह्यूज से शादी की थी. शादी के बाद दोनों पहले अमेरिका में रहे उसके बाद इंग्लैण्ड में. उनकी दो सन्तानें हुईं.

सिल्विया प्लाथ की कविता मुझे बहुत डराती है, और इसी वजह से मैं बार-बार उस तक जा पहुंचता हूं. सिद्धेश्वर बाबू मुझ से एकाधिक बार इस भीषण कवयित्री के अनुवाद करने को कह चुके हैं पर जैसा अक्सर होता है मैं उसकी किसी कविता को हाथ लगाते ही ख़ुद गहरे डिप्रेशन में चला जाता हूं. देखिए क्या पता किसी दिन हिम्मत बांध कर कुछ कर ही डालूं.

फ़क़त ३० साल पूरे करने के बाद सिल्विया ने डिप्रेशन और वैवाहिक असन्तोष के चलते आत्महत्या कर ली थी. उसका पूरा जीवन और उसकी मौत की परिस्थितियां आज भी न जाने कितने आवरणों के पीछे पोशीदा हैं.

सिल्विया प्लाथ की आत्महत्या के बाद टेड ह्यूज की कविता का एक अंश-



क्या घटा था उस रात, तुम्हारे घन्टों के भीतर
उतना ही अजाना है जैसे कि वह कभी घटा ही न हो,
तुम्हारी पूरी ज़िन्दग़ानी की कौन सी पूंजी,
जैसे एक अचेतन कोशिश, जैसे जन्म
एक आलसी पल के झीने पर्दे से दूसरे पर
ज़ोर डालते हुए,
ऐसे हुआ
जैसे कि ऐसा घट ही न सकता हो
जैसे वह घट ही नहीं रहा था.

(दर असल पोस्ट में लगी दो फ़ोटुओं के कारण ही यह पोस्ट लिखी गई. सिलिया प्लाथ पर एक लम्बी पोस्ट शीघ्र ही.)

3 comments:

Pratibha Katiyar said...

intzar...

सोनू said...

डरावनापन ...शायद।

दसवीं की इंग्लिश की किताब में इनकी की यह कविता पढ़ी थी, अंदर मौन उतारने वाली—
Mirror by Sylvia Plath

abcd said...

देखिए क्या पता किसी दिन हिम्मत बांध कर कुछ कर ही डालूं.---i hope here you are talking about TRANSLATION ,commerade.!!!!

May you always find the POWER OF GOD,HIS STRENGTH while discovering the depressed poets,for HIS SWORD can cut any depression like a cake.

sharaab ka utaara--nimbu.
bhaang ka utaara khatta dahi.
afeem ka utaara ashwagandha.
plath ka utaaraa---Commerade i am sure you'll find it !!