Wednesday, June 19, 2013

गोविन्दघाट का ताज़ा हाल-चाल - तस्वीरों की जुबानी

भाई इन्द्रेश मैखुरी की फेसबुक वॉल से साभार - 


प्राकृतिक आपदा के बाद गोविन्दघाट में फंसे यात्रियों का हाल-चाल जानने कामरेड अतुल सती,मैं और आइसा के साथी महादीप पंवार गए,जोशीमठ से लगभग बीस किलोमीटर की दूरी पर स्थित गोविन्दघाट पहुँचने में ही हमें दो-ढाई घंटे से अधिक समय लग गया.फ़ौज हेलिकोप्टर से आपदा में फंसे लोगों को लाती-ले जाती तो दिखी पर गोविन्दघाट में यात्री बेहद आक्रोशित हैं.विस्तृत रिपोर्ट अगले पोस्ट में लिखता हूँ.फोटो खुद ही तबाही का मंजर बयान कर रहे हैं.

















4 comments:

प्रवीण पाण्डेय said...

सब सुरक्षित रहें, ईश्वर करे।

Arvind Mishra said...

ओह ,भयावह !

Unknown said...

ਵਾਹੇਗੁਰੂ

Unknown said...

sabh sukh sand ho