Monday, November 17, 2014

ए. एंड्रू गोंज़ालेज़ की कुछ कृतियाँ

सान अंतोनियो के ए. एंड्रू गोंज़ालेज़ एक बहु-पुरुस्कृत फिगरेटिव कलाकार हैं जिनका काम कई देशों में प्रदर्शित हुआ है. १३ अक्टूबर १९६३ को जन्मे एंड्रू का जन्म व लालन-पालन एक रचनात्मक परिवार में हुआ. एंड्रू की कला मूलतः स्व-प्रशिक्षण से उपजी है. उनके कलाकार पिता एंथनी ए. गोंजालेज़ ने उनकी दिलचस्पी कला के प्रति बढ़ाई पर किसी भी तरह की औपचारिक कला-शिक्षा नहीं दी.

२००० में  एंड्रू गोंज़ालेज़ को विख्यात फैन्टेस्टिक रियलिस्ट कलाकार अर्न्स्ट फुक्स के साथ मनाओ, ऑस्ट्रिया में काम करने का मौका भी मिला.


आज पेश हैं उनकी कुछ कृतियाँ-  







No comments: