Monday, March 16, 2015

रूडी सिंह के पोर्ट्रेट

रूडी सिंह नैनीताल में रहते हैं. स्वतंत्र फिल्मकार, लेखक, कवि, पेंटर और फोटोग्राफर रूडी से मेरी पहचान अभी तो सिर्फ फेसबुक तक सीमित है पर जल्द ही हम रू-ब-रू होंगे ऐसी उम्मीद है. रूडी की एक कविता ने मेरा ध्यान उनकी वॉल की तरफ खींचा था कुछ दिन पहले.


रूडी की ज़बरदस्त कविताओं से आपका परिचय करवाया जाए, उनके ब्लॉग पर लगा उनका काव्यात्मक परिचय पहले. उसके बाद उनके खींचे कुछ पोर्ट्रेट्स-  


I am a thought in an empty goldfish bowl, 
an oak leaf floating on the water; 
smoke from a flame-less candle.
I am a gust of wind in a deep valley, 

a rabbit in the headlights; 
a fevered dream of no consequence.






4 comments:

azdak said...

तो ऐसा?

विकास नैनवाल 'अंजान' said...

अगर पोस्ट के साथ रूडी जी के ब्लॉग का पता भी होता तो अच्छा रहता।पोस्ट अच्छी है और पोट्रेट्स बेहतरीन।ऐसे में रूडी जी ब्लॉग पर जाने कि इच्छा होती है।

Ashok Pande said...

भाई विकास, पोस्ट में जहां "उनके ब्लॉग पर लगा उनका काव्यात्मक परिचय" लिखा है, वहां लाल हाईलाईट पर क्लिक करें. रूडी के ब्लॉग का लिंक उसमें एम्बेड किया हुआ है.

विकास नैनवाल 'अंजान' said...

शुक्रिया, अशोक जी।