Friday, March 13, 2015

द क्लाउडी एब्सिंथ ऑल नाईट लॉन्ग

यलो हाउस, चित्र: विन्सेंट वान गॉग

आर्ल के यलो हाउस में विन्सेंट वान गॉग और पॉल गोगां कुछ समय साथ रहे थे. यह अपने समय के दो महानतम जीनियसों का मिलन था.

सेल्फ़-पोर्ट्रेट, विन्सेंट वान गॉग

सेल्फ़ पोर्ट्रेट, पॉल गोगां 

उसी यलो हाउस के ऊपर माइकेल फ्रैंक्स ने एक शानदार गीत लिखा है. गीत की संरचना वार्तालाप शैली में की गयी है जो इन दोनों के दरम्यान चल रहा है. एक दूसरे की पेंटिंग्स और कला का ज़िक्र गीत में बार-बार आता है. गीत १९९५ में रिलीज़ हुए अल्बम 'अबनडन्ड गार्डन' का हिस्सा था.

पेश है -




--------------------------------------------------------------------------------------------------------------

माइकेल फ्रैंक्स का एक और गीत मैंने इससे पिछली पोस्ट में लगाया था. पोस्ट का लिंक यह है - डिस्कवरिंग विन्सेंट्स ईयर उर्फ़ विन्सेंट का कान

No comments: