Friday, March 20, 2015

रामेश्वर सिंह के चित्र

राजस्थान के रहनेवाले रामेश्वर सिंह ने उदयपुर विश्वविद्यालय से १९८२ में ड्राइंग एंड पेंटिंग में एम.ए. की डिग्री हासिल की. पुरातन थीम्स को नए ट्रीटमेंट के साथ पेश करना उनके काम की खुसूसियत है. उनकी कला की तारीफ़ करते हुए मशहूर चित्रकार फ्रांसिस न्यूटन सूजा ने कहा था: “उनके चित्र बेहद सघन होते हैं, उनमें बहुत कुछ होता है: आकृतियाँ, आकार और मिथकीय कथ्य. और उनका काम रंगों से भरपूर है. उनकी आकृतियाँ बहुत मेहनत से गढ़ी गयी होती हैं और उनके चित्र हमें रहस्य और सौन्दर्य के संसार में ले जाते हैं.” 















No comments: