Sunday, March 8, 2015

वहाँ स्त्रियाँ हैं

पाकिस्तानी चित्रकार शेज़ली ख़ान की कृति
  
'माई टी पार्टी इन पैराडाइज़'
पगडंडी

-आलोक धन्वा

वहाँ घने पेड़ हैं
उनमें पगडंडियाँ जाती हैं

ज़रा आगे ढलान शुरू होती है
जो उतरती है नदी के किनारे तक
वहाँ स्त्रियाँ हैं
घास काटती जाती हैं
आपस में बातें करते हुए
घने पेड़ों के बीच से ही उनकी
बातचीत सुनायी पड़ने लगती है

No comments: