Sunday, January 17, 2016

हे ओल्ड मैन, आर यू बाइटिंग टुडे?

जॉन वेल्डन केल
उर्फ़ जे.जे. केल (5 दिसंबर 1938 - 26 जुलाई 2013)
हेमिंग्वे के उपन्यास 'ओल्ड मैन एंड द सी' में बूढ़े सान्तियागो को अपने अभागे दिनों से पार पाने को जिस मछली की तलाश होती है, उसे पकड़ने में किया गया उसका संघर्ष अब एक किवदन्ती बन चुका है. होश संभालने के बाद सबसे पहले संभवतः जिस कथानक ने सबसे ज्यादा अपनी तरफ खींचा था वह बूढ़े सान्तियागो का की संघर्षगाथा ही थी.

उस उपन्यास को अपनी थीम बनाकर ख्यात अमेरिकी गायक-गीतकार और रेकॉर्डिंग आर्टिस्ट जॉन वेल्डन केल, जिन्हें जे.जे. केल के नाम से जाना जाता है, ने एक गाना रचा था - ओल्ड मैन एंड मी. इस गीत में सान्तियागो को सुबह-सुबह  ही मछली मिल जाती है. सुन्दर गीत है.



बोल ये रहे - 
The old man he catches the fish in the morning
He rides the river every day
I sit on the bank and I holler when he passes
Hey, old man, are they biting today?

I wake up in the morning, thinking 'bout my troubles
I go down to the water and they pass away
And when the old man comes a-floating down the river
Hey, old man, are they biting today?
Hey, old man, are they biting today?

Now here we've got a thing that keeps on rolling
It ain't heavy, don't take it that way
The old man and me, we got a good thing going
He gets his fish an' I sit all day
He gets his fish an' I sit all day

No comments: