Saturday, February 4, 2012

फर्स्ट लेडी ऑफ़ सॉन्ग ऐला फिट्जेराल्ड का संगीत - १


२५ अप्रैल १९१७ को जन्मीं लेडी ऐला यानी ऐला जेन फिट्जेराल्ड अमेरिकी जैज़ के क्षेत्र का सबसे बड़ा नाम मानी जाती हैं. आज से मैं आप को उनके अतुलनीय संगीत की कुछ बानगियाँ दिखाऊँगा. अपने उनसठ साल के गायन करियर में ऐला ने तेरह ग्रैमी अवार्ड जीते. सुर की विशुद्धता, त्रुटिहीन तलफ्फुज और शानदार आवाज़ उनके गायन की विशेषताएं थीं और कई पीढियां उनकी दीवानी रहीं.

ऐला से मेरा पहला परिचय मेरे स्वर्गीय मित्र फ्रेडरिक स्मेटाचेक ने करवाया था. मुझे भीमताल में उसकी जून एस्टेट में कुछ साल पुरानी मई की एक उमसभरी दोपहरी याद है जब ऐला का रेकॉर्ड बज रहा था और शैय्याग्रस्त फ्रेडी ने अपने आँखों के कोरों पर आ गईं आंसू की बूंदों को पोछा था. ऐला के बारे में बहुत सारी दिलचस्प चीज़ें आपको उन के संगीत पर लगने वाली अगली पोस्टों में बताऊँगा. आज ऐला की अतिविख्यात वही कम्पोजीशन ऑल थ्रू द नाईट-



The day is my enemy, the night my friend,
For i'm always so alone
Till the day draws to an end.
But when the sun goes down
And the moon comes through,
To the monotone of the evening's drone
I'm all alone with you.

All through the night,
I delight in your love,
All through the night, you're so close to me.
All through the night, from a height far above,
You and your love brings me ecstasy.

When dawn comes to waken me
You're never there at all.
I know you've forsaken me,
Till the shadows fall.
But then once again
I can dream,
I've the right
To be close to you
All through the night.

1 comment:

Shardula said...

Ella was an absolute gem! One of the brightest jewel of American Jazz crown. My daughter and I love her the same, so you can she her appeal through the generations.
Hope to catch her lesser known songs through your posts.
-------
आपके ब्लॉग पे "बन्दर चढ़ा है पेड़ पे करता टिल्ली-लिल्ली" वाली जो कविता है, वह भी बहुत अच्छी लगी.
सादर...