Sunday, October 7, 2012

आज जेरी उल्स्मेन के फोटो




अमेरिकी सर्रियलिस्ट फ़ोटोग्राफ़र और अध्यापक जेरी एन. उल्स्मेन (जन्म डैट्रोईट में १९३४) का काम अपने जटिल और काव्यात्मक मल्टिपल इमेज कम्पोजीशंस के लिए जाना जाता है.

आज के डिजिटल कैमरों और फोटोशॉप जैसे उपकरणों की मदद से जिस तरह का प्रभाव पैदा करने में आधुनिक फ़ोटोग्राफ़र पूरा दिन लगा देते हैं ताकि उनका काम उल्स्मेन के नज़दीक भी पहुँच सके, वैसा प्रभाव फकत ऐनालोग उपकरणों की मदद से उल्स्मेन किसी जादुई प्रतिभा से चुटकियों में निकालने के  उस्ताद थे. फोटोग्राफी की कलात्मक सीमाओं को विस्तार देने में उल्स्मेन और लूकास सामारास को अवाँ गार्द की हैसियत हासिल है.