Saturday, February 28, 2015
रेलवे का तकिया मोटा करो
प्रोफ़ेसर रवि पाण्डे अपनी तीसरी पीढ़ी के साथ |
अग्रज जनाब रवि पाण्डे शानदार मनुष्य हैं. कुमाऊं विश्वविद्यालय
के भूगर्भविज्ञान विभाग में पढ़ाते थे. दो-तीन दशकों से उनसे आत्मीय परिचय रहा है. उनका
सेन्स ऑफ़ ह्यूमर मुझे अच्छा लगता है. इधर फेसबुक पर उन्होंने रेलमंत्री से कुछ
मांगें रखी थीं, जो अब तो, अफ़सोस, मानी नहीं जा सकेंगी क्योंकि बजट आ चुका है. अगले
साल इन सब के पूरा होने की उम्मीद रखते हैं. आमीन!
रेल बजट से मेरी मांग
- रवि पाण्डे
1. साइड लोअर बर्थ में चार्जिंग पॉइंट
2. रेलवे का तकिया मोटा करो
3. खाना खाने के बाद प्लेट रखने की जगह दो
4. शौचालय में मग्गे की चेन लम्बी करो
5. अख़बार मांगने वालो पर जुर्माना
6. अपनी हवाई चप्पल को सीट से बाँधने का इंतजाम
7. पंखा चालू करने के लिए एक कंघी
8. मिडिल बर्थ वालों के लिए काउन्सलिंग
9. शौचालय में एक जगह टिकने के लिए सीटबेल्ट
10. पानी लेने गए पापा जो कि छूट गए, उनके लिए विशेष ट्रेन / टैक्सी
11. हर घंटे टोमेटो सूप
12. रेलवे लाइन के पास शौच करने वालों को करंट के झटके.
पिछली रात के घोंघे के भीतर से गायब हो गए समुद्र
ज्ञानरंजन के साथ प्रशांत चक्रबर्ती |
प्रशांत चक्रबर्ती की तीन और छोटी कविताएं पेश हैं -
पीढ़ियाँ
एक नई पीढ़ी
है
चकमक से आग
जैसे कीचड़
से एक पिल्ले का जन्म
अधबने होते
हैं वे
जब नक्षत्र रचते हैं उन्हें
---
कौन बनता
है हमें नरभेड़िया?
जादूगरनियां?
पिशाच?
अनुवांशिकी?
पाप?
जवाब है चंद्रमा
---
कैमियो*
पुराने वक्त की, झागदार चट्टानी संरचनाएं
पूर्वनिश्चित
अभिलेख-पट्टिकाएं
पिछली रात
के घोंघे के भीतर से गायब हो गए समुद्र
अतिकाय
किनारे वृक्षों के ठूंठ
अदृश्य
पानी को खींच लेने वाली जड़ें
चूने में
उकेरी गयी मछलियाँ
खिचड़ाए
बालों वाले दो इंसान –
छवियाँ,
अनकहे
अपराध,
सन्नाटा
...
(*अंगूठी या जड़ाऊ पिन जैसी चीज़ों
में लगने वाले पच्चीकारी किया गया नगीना)
---------------------------------------------------------------------------
प्रतीक्षा पाण्डेय ने आग्रह किया है कि मैं इन कविताओं के मूल संस्करण भी यहाँ लगाऊँ. सो -
---------------------------------------------------------------------------
प्रतीक्षा पाण्डेय ने आग्रह किया है कि मैं इन कविताओं के मूल संस्करण भी यहाँ लगाऊँ. सो -
Generations
Fire from
flint
Is a new
generation
Like birth
of a puppy from slime
Stars
produce them Imperfect
What
makes us Werewolves?
Witches?
Demons?
Heredity?
Sin?
The moon it
is.
Cameo
Previous,
foamy rock formations
Foregone
tablets
Vanished
seas within last night’s shells
Outsized
shoreline tree boles
Roots that
suck water unseen
Fishes
etched in lime
Two
grizzled humans: images, untold crimes, silence... उफ़ यह वहशियत
पहले नरेंद्र दाभोलकर,
फिर गोविन्द पनसारे, अब अविजित रॉय.
अंधविश्वास उन्मूलन के लिए प्रतिबद्ध एक संगठन,
के संस्थापक
एवं अध्यक्ष नरेंद्र दाभोलकर जिनकी 20 अगस्त 2013
को उनके विचारों के कारण
हत्या कर दी गयी
|
रोड टोल टैक्स के खिलाफ मुहिम की अगुवाई करने वाले
वयोवृद्ध भाकपा नेता गोविन्द पनसारे
जिन पर अपने विचारों पर बने रहने के अपराध के लिए गोली मार दी गयी. 21 फरवरी 2015 को मृत्यु. |
अमेरिकी मूल के बांग्लादेशी ब्लॉगर अविजित रॉय
जिन्हें 26 फरवरी 2015 को
उनके धर्मनिरपेक्ष विचारों के चलते ढाका में कसाई के चाकू से
काट डाला गया.
|
Friday, February 27, 2015
Subscribe to:
Posts (Atom)