एक
पेन्टर, मैगज़ीन इलस्ट्रेटर और कमर्शियल आर्टिस्ट के तौर पर मैक्सवेल कोबर्न
ह्विटमोर जूनियर ने बहुत ख्याति अर्जित की. साथ ही वे रेसिंग कारों की भी डिज़ाइन
तैयार करते थे. सोसायटी ऑफ़ इलस्ट्रेटर्स हॉल ऑफ़ फ़ेम में १९७८ में शामिल इस समकालीन
अमेरिकी कलाकार का काम अल पारकर जैसे इलस्ट्रेटर के समकक्ष रखा जाता है.
कोबी
व्हिटमोर, जैसा कि उन्हें प्यार से पुकारा जाता था. का जन्म १९१३ में ओहायो में
हुआ था. डेटन आर्ट स्कूल से डिप्लोमा लेने के बाद उन्होंने शिकागो के मशहूर इलस्ट्रेटर
हैडन सैंडब्लूम के साथ बतौर अप्रेन्टिस काम किया. इसके बाद१९४३ में वे न्यूयॉर्क
चले आए और ५७ वेस्ट स्ट्रीट पर स्थित चार्ल्स ई. कूपर स्टूडियो में काम करने लगे. यहाँ
उन्हें अपने समय की सबसे लोकप्रिय पत्रिकाओं में इलस्ट्रेशन का काम मिला. १९४० और १९५० के दशकों
में देश के सबसे बड़े इलस्ट्रेटर्स में व्हिटमोर और उनके साथी जॉन न्यूकाम्ब के
गिना जाता था. १९८८ में उनका देहांत हुआ.
No comments:
Post a Comment