Saturday, August 10, 2013

पांच महाद्वीपों के पच्चीस देशों में शूट की गयी एक डॉक्यूमेंट्री


सम्सारा यानी संसार – यही शीर्षक है इस डॉक्यूमेंट्री का. इसे फिल्माने में कोई पांच साल लगे. पांच महाद्वीपों के पच्चीस देशों में शूट की गयी सत्तर एम. एम. की यह फ़िल्म बिना एक भी शब्द बोले आपको वैविध्यतापूर्ण दैवीय, आपदाग्रस्त, औद्योगिक क्षेत्रों में तो ले ही जाती है, दुनिया के प्राकृतिक चमत्कारों से भी आप को रू-ब-रू कराती है.

 

No comments: