Saturday, November 9, 2013

नवम्बर का नैनीताल

पता नहीं कितनी सारी यादों को जगाता यह फ़ोटो मुझे फेसबुक पर देखने को मिला. नैनीताल में रहने वाले अमित साह ने इसे खींचा है. और इसे यहाँ लगाने की इजाज़त मुझे दी है -


ये रहे अमित - 



7 comments:

Amit Sah said...

dhanyawad dada :)

Amit Sah said...
This comment has been removed by the author.
Ek ziddi dhun said...

बेहतरीन फोटो है, उस बेहतरीन शहर का।

अनूप शुक्ल said...

खूबसूरत फोटू!

मुनीश ( munish ) said...

मस्ताने मैपल लीव्स दिखलाने का शुक्रिया । आजकल यहाँ भी इनका मौसम है लेकिन वो लाल होते हैं । ये पीले हैं तो शायद मैपल न हों लेकिन जो भी हों हैं तो सुन्दर ही ।

मुनीश ( munish ) said...

ये मैपल तो कहीं से नहीं हैं । रात न जाने कैसे लिख गया । देखा जाए तो ये पतझड़ का एक सादा सा चित्र है जिससे आपकी कोई याद जुड़ी होगी और ये आपका निजी मामला है । मुझे तो खाली एक बार नैनीताल जाने का मौका मिला है और उसका तिब्बत बाज़ार ही याद आता है जहाँ दिल्ली के पंजाबी कारोबारी टूरिस्ट हंगामा काट रहे थे । ये दिल्ली के लोग हर जगह गंद क्यों फैलाते हैं ये मेरी समझ से बाहर है जबकि लोग मुझे ही दिल्ली का कहने लगे लेकिन मैं तो टोक्यो वाला हूँ अब मुझे दिल्ली वाला न कहें इनायत होगी ।

Rajesh said...

beautiful! simply beautiful!!