Sunday, December 30, 2007

छ्प्पन तोले की करधन के मालिक नए कबाड़ी का स्वागत


हिन्दी साहित्य में उदय प्रकाश जी का नाम किसी परिचय का मोह्ताज नहीं है. समय समय पर अपने रचनाकर्म से हमें आनन्दित और उत्तेजित करने वाले उदय जी को भारत से बाहर भी जाना और प्रशंसित किया जाता है. विएना में रहने वाली मेरी मित्र बेआत्रीस रिक्रोथ ने जब पिछले साल मुझे उदय जी की कुछ रचनाओं का जर्मन अनुवाद दिखाया था तो जाहिर है मुझे बहुत प्रसन्नता हुई थी. अब जब मेरे इसरार पर उन्होंने कबाड़ख़ाने में आने की सहमति दी है तो आप समझ सकते हैं यह किसी उपलब्धि से कम नहीं है हम सब के लिए. उन्हीं की एक शुरुआती कहानी का शीर्षक उधार ले कर मुझे यह सूचित करने में हर्ष हो रहा है कि निखालिस सोने से बनी छ्प्पन तोले की करधन का मालिक भी आज से कबाड़ी बन गया है. जय हो.

6 comments:

अजित वडनेरकर said...

उदय जी का स्वागत है कबाड़खाने में। और साथ ही आपका भी आभार कबाड़खाने से बेरुखी न दिखाने के लिए।

Rajesh Joshi said...

वो कहीं भी गया, लौटा तो मेरे पास आया.
इक यही बात है अच्छी मेरे हरज़ाई की.

स्वप्नदर्शी said...

I am very glad that Ashok you are back. Happy New years to you all.

मुनीश ( munish ) said...

KHUSHAAMDEEEEEEEEEEEED..KHUSHAMDEED!! SVAGAT HAI...SVAGAT HAI.

Rajesh Joshi said...

अरे, पंडा जी पर एक वरिजिनल बन पड़ा है. मुलाहिजा होः

हम कबाड़ी सही कबाड़खाने के,
रूठ जाने का हक़ भी रखते हैं.

जो मनाओगे मान के हमें अपना,
मान जाने का दम भी रखते हैं.

(शेर नाचीज़ का !!!)

Packers and Movers Patna said...

Thanks for sharing useful information for us.
Make your Shifting easy with excellent services of Packers and Movers Patna.
Visit here: @ Packers And Movers Patna
Packers And Movers Chhapra
Packers And Movers Madhubani