Monday, July 21, 2008

श्रीलंका से कुछ फ़ोटू

श्रीलंका से कुछ फ़ोटू, जहां मुझे एक उत्सव के सिलसिले में इसी साल जून-जुलाई में क़रीब दस रोज़ ठहरने का अवसर मिला.

कोलम्बो से नब्बे किलोमीटर दूर पिन्नेवेला गांव में पान का शौकीन एक महंत

पिन्नेवेला गांव में पान का शौकीन एक कैंडी नर्तक

पिन्नेवेला गांव में हाथियों का अनाथालय

पिन्नेवेला गांव में एक हाथी

कैंडी से पहले एक सुरंग का प्रवेशद्वार

कैंडी ने निकट घना जंगल

कोलम्बो के निकट पान्निपिटिया क़स्बे में किंग कोकोनट से लदी बैलगाड़ी

नर्तकी की आकृति वाला एक असाधारण पुष्प जिसे आम भाषा में 'कैंडियन फ़्लावर' कहा जाता है

6 comments:

समयचक्र said...

bahut sundar sachitr janakari. dhanyawaad.

संजय बेंगाणी said...

सुन्दर झाँकी

नीरज गोस्वामी said...

सारे फोटो कमाल के हैं.. लेकिन सुरंग का प्रवेश द्वार और पुष्प विशेष रूप से बहुत प्रभावशाली चित्र हैं...धन्यवाद एक नितांत अपरिचित जगह दिखने के लिए.
नीरज

Unknown said...

nartaki vali photo judrat ki aseem sundarta.......

मुनीश ( munish ) said...

judrat-kudrat sabhi sundar hai bhai! aane do aur!

Astrologer Sidharth said...

सुंदर दृश्‍यों के लिए हृदय से आभार।