Monday, March 21, 2011

विलियम शेक्सपीयर ६७ नॉट आउट

ख़ुद जनाब विलियम शेक्सपीयर कह गए थे कि नाम में क्या धरा है. कि ग़ुलाब को चाहे जिस नाम से पुकारो रहना तो उसने ग़ुलाब ही है. मग़र आज मैं आपको मिलवाने जा रहा हूं विलियम शेक्सपीयर से और कहता हूं कि साहब नाम में बहुत कुछ धरा है.


नाम विलियम हैरल्ड नेल्सन शेक्सपीयर. काम ब्रिटिश वायुसेना में नौकरी. शौक क्रिकेट का. २४ अगस्त १८९३ को वॉरसेस्टर में जन्मे दाएं हाथ के बल्लेबाज़ विलियम शेक्सपीयर ने १९२० के दशक में वॉरसेस्टर काउन्टी के लिए बाकायदा क्रिकेट खेली थी. छब्बीस मैचों के अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर में उन्होंने चार दफ़ा पचास से ज़्यादा रन बनाए. ६७ नॉट आउट उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर था. ब्रिटिश वायुसेना में विंग कमान्डर रहे विलियम शेक्सपीयर कालान्तर में वॉरसेस्टर्शायर काउन्टी के अध्यक्ष भी बने.

दस जुलाई १९७६ को उनकी दुनिया से रुख़सती हुई.

उनके आंकड़े ये रहे:

छब्बीस मैच, चवालीस पारियां, चार बार नॉट आउट, सात सौ नवासी रन, अधिकतम स्कोर ६७ नॉट आउट, औसत १९.७२, चार अर्धशतक, ग्यारह कैच

नाम में ही सब धरा है को चरितार्थ करते कुछ और ऐसे ही क्रिकेटर्स के बारे में आगे बतलाता रहूंगा.

No comments: