१९६३ में जन्मे फिलीपीनी पेंटर
रोमेल दे ला तोर्रे का मानना है: “मुझे उन सब चीज़ों में अध्यात्मिक सौन्दर्य नज़र
आता है जिन्हें मैं पेंट करता हूँ. एक बच्चे के चेहरे की मासूमियत, आसमान का अनन्त
नीला, बगीचे में फूलों की महक, छत पर गिरती बारिश की बूंदों की आवाज़. इन
सब से मेरे ह्रदय को आनंद, प्रेरणा और कृतज्ञता जैसी भावनाएं हासिल होती हैं.”
मॉडल के साथ रोमेल |
No comments:
Post a Comment