Friday, December 21, 2007

ब्लागिंग के दस साल



ये हैं जोर्न बार्जर। १७ दिसम्बर १९९७ को अपनी व्यक्तिगत टिप्पणियों को इन्टरनेट पर जगह देने के उद्देश्य से इन्होंने logging the web को मिलाकर 'ब्लाग' शब्द की रचना की। उसके कुछ महीनों तक ब्लागों की संख्या फ़क़त दहाई का आंकड़ा छू पाई।

लेकिन सूचना तक्नीकी के भीषण प्रसार के बाद यह संख्या लगातार बढ़ती गई है। इस साल अप्रैल में छपी “State of the Live Web” रिपोर्ट के मुताबिक ब्लागरों की संख्या सात करोड़ बीस लाख से ऊपर पहुंच गई थी। अप्रैल २००६ में यह संख्या तीन करोड़ पचास लाख थी जबकि २००५ में करीब अस्सी लाख।

ब्लागिंग को आसान बनाने के लिये नित नए नए उपकरणों के आते जाने से यह आसान और बहुत सुग्राह्य बन गई है। एक मोटे अनुमान के हिसाब से रोज़ करीब पन्द्रह लाख पोस्ट चढ़ाई जाती हैं। यूरोप और अमेरीका में इस ट्रैंड के अगले साल तक धीमे पड़ जाने का क़यास लगाया जा रहा है।

इस के उलट हिन्दी में यह ट्रैंड लगातार बढ़ता जाएगा, इस बात से कौन इन्कार कर सकता है। देर आयद दुरुस्त आयद।

(अधिकतर सूचनाओं के लिए http://arstechnica.com/ का आभार)

*Wordweb Dictionary के अनुसार ब्लाग की परिभाषा: A shared on-line journal where people can post diary entries about their personal experiences and hobbies.

1 comment:

आलोक said...

एक दम जीसस क्राइस्ट लग रहे हैं!