Wednesday, March 23, 2011

नाम में कितना कुछ रखा है


विलियम शेक्सपीयर और जूलियस सीज़र ने क्रिकेट खेली थी- इस बाबत दो पोस्ट्स मैं पिछले दो दिनों में लगा चुका हूं. मामला लम्बा न खिंच जाए इसलिए बस कुछेक और नामों का ज़िक्र भर करूंगा जिन्होंने क्रिकेट खेलने के अलावा कुछ प्रख्यात हस्तियों का नाम साझा किया था.

चार्ल्स डिकेन्स ने दक्षिण अफ़्रीका के ग्रिकालैण्ड के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेला था. एक दफ़ा ऑरेन्ज फ़्री स्टेट के ख़िलाफ़ खेलते हुए उन्हें जॉन कीट्स नामक गेंदबाज़ ने आउट किया था.

टॉमस मोर ने माइनर काउन्टी क्रिकेट खेलते हुए विकेटकीपिंग की थी.

बाएं हाथ के स्पिनर जॉर्ज बर्नार्ड शॉ ने १९५१ से १९५५ के बीव ग्लेमॉर्गन के लिए खेला था.

ब्रायन एल्ड्रिज, रॉबर्ट कैनेडी के अलावा आर्थर कॉनन डॉयल और शर्लॉक होम्स ने भी क्रिकेट खेली थी.

इस लिस्ट में हाल ही में पाकिस्तान की तरफ़ से टेस्ट क्रिकेट खेले यासर अराफ़ात का ज़िक्र भी किया जा सकता है. और चेन्नई की तरफ़ से खेल रहे नेपोलियन आइन्स्टाइन का भी.

सबसे दिलचस्प मामला सरे की तरफ़ से खेले महान क्रिकेटर भाइयों अलेक और एरिक बेडसर का है. ये दोनों जुड़वां थे. दक्षिण अफ़्रीका में १९४८ में दो जुड़वां भाइयों का जन्म हुआ. इनके माता-पिता ने इनका नाम भी अलेक और एरिक बेडसर रखा. अलेक बाकायदा प्रथम श्रेणी क्रिकेटर थे और अपने हमनाम महान अंग्रेज़ गेंदबाज़ की तर्ज़ पर तेज़ गेंदबाज़ी किया करते थे. एरिक बेडसर क्लब स्तर पर अच्छे खिलाड़ी रहे.

सो अब कोई आपसे कहे कि नाम में क्या रखा है तो आप उसे इन तीन पोस्ट्स को पढ़ने को कह सकते हैं.

2 comments:

प्रवीण पाण्डेय said...

सच है, नाम में क्या रखा है?

अजेय said...

आज कल हमारे लाहुल की मयाड़ घाटी में बच्चों के नाम कुछ इस प्रकार रखे जा रहे हैं......
रीना राय, सचिन त्ंडुलकर, गौतम बुद्ध....
कैसा लगा आप को?