१९७६
में दक्षिणी रूस के क्रासनोदार शहर में कलाकारों के एक परिवार में स्लावा फ़ोक जा
जन्म हुआ. आर्ट वर्कशॉप्स, स्टूडियोज़ और क्रिएटिव समर रेज़ीड़ेंसेज़ वगैरह से भरपूर
माहौल में उनका बचपन बीता. १९९७ में उन्होंने क्रासनोदार आर्ट स्कूल से हाई ऑनर्स
के साथ अपनी पढ़ाई पूरी की. उन्हें अपनी कक्षा के सर्वश्रेष्ठ छात्रों में शुमार
किया गया.
ग्रेजुएशन
के कुछ सालों बाद उन्होंने मास्को जाने का फैसला किया. वे कहते हैं “मुझे अहसास
हुआ कि क्रासनोदार का माहौल मुझ पर दबाव बना रहा था. मुझे लगता है कि हरेक के जीवन
में एक समय आता है जब उसे सब छोड़छाड़ कर निकल पड़ना होता है ... कहीं दूर रहना शुरू
करने के लिए.” मास्को आकर उन्हें “पुराना रूस” देखने का मौक़ा मिला जिसके भीतर
बूर्ज्वा और कला का एक मिश्रण देखने को मिलता था. स्लावा कहते हैं कि मास्को आकर
उनके काम में खासा बदलाव आया है.
No comments:
Post a Comment