यूजीन
दे ब्लास जिन्हें युजीनियो दे ब्लास के नाम से भी जाना जाता है, २४ जुलाई १८४३ को
ऑस्ट्रियाई माँ-पिता के घर रोम के निकट अलबानो नामक एक इतालवी गाँव में जन्मे थे.
उनके पिता कार्ल फॉन ब्लास रोमन समाज के बड़े पोर्ट्रेट पेंटरों में गिने जाते थे.
पिता से प्राप्त विरासत को आगे बढ़ाते हुए यूजीन ने वेनेशियाई शैली में तमाम
पोर्ट्रेट्स और न्यूड्स बनाकर अपना नाम समकालीन महानों की श्रेणी में कमाया. १९३२
में उनका देहांत हुआ.
No comments:
Post a Comment